समाजसेवी नाथूराम चुरारिया ने  37  लोगों को अहमदाबाद से पहुचाया भिंड


भिंड( जनकल्याण मेल)
लोकडाउन के बजह से बिना काम धंदे के अहमदाबाद में रहरहे करीब  37 लोगों को आज समाजसेवी नाथूराम   चुरारिया तेजपुरा गोरमी, भिण्ड वाले ने उहाँ के  जिला कलेक्टर से विधिवत परमीशन दिलवाकर उन सभी 37 लोगों का मेडिकल परीक्षण व स्किंनिग करवा कर सभी को एक एक मास्क, सेनेटाइजर व भोजन की पैकिट देकर रवाना किया जो कल 5 मई को भिण्ड पहुंच कर जिला होस्पिटल में जांच उपरांत अपने अपने घर जा सकेगे चुरारिया जी ने बताया कि ये सभी लोग भिण्ड जिले के निवासी है जो अहमदाबाद में कोई कलर का कोई फैक्टरियों में काम करते थे जब से लोकडाउन हुआ है इनका काम बंद हो गया खानेपीने के लिये दिक्कत हो रही थी घर पहुचने के लिए प्रयासरत थे और परेशान थे। हमने  ,प्रशाशन से बात करके परमीशन लेकर बस की व्यवस्था की ओर उनको जरूरी सामान उपलब्ध कराया जिससे सभी अपने अपने घर पहुच सके ।इस कार्य मे बृजमोहन चुरारिया, मनोज चुरारिया का विशेष सहयोग रहा है।