अशोकनगर: (जनकल्याण मेल)। भारतीय जनतापार्टी एक राजनैतिक दल ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार रखने में भी सदैव अग्रणी है। चाहे कोरोना संक्रमण में जरूरतमंदों की मदद हो अथवा अब मूक पशु-पक्षियों की बात हो।
सांसद डॉ.केपी यादव ने शनिवार को अपने घर पक्षियों के दाना-पानी के लिए सकोरा बांधकर सभी संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपने-अपने घरों में पक्षियों के लिए सकोरा बांधने का आह्वान किया है।
सांसद डॉ.केपी यादव ने भारतीय जनतापार्टी मीडिया सेंटर के माध्यम से आह्वान कर कहा कि नर सेवा-नारायण सेवा के साथ ही पशु-पक्षियों की सेवा भी एक पुण्य कार्य है, इसमें भी सभी सहृदयता से अपनी भागीदारी प्रगट करें।