अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। शासन के निर्देशों के तहत कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जारी आदेश अनुसार लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों जो मूलत: इसी जिले के निवासी हैं, उनकी जानकारी संकलित कर उनके खातों में प्रवासी मजदूरी सहायता राशि का भुगतान करने हेतु श्री राजन बी नाडिया डिप्टी कलेक्टर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित नोडल अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी से अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के नाम, मोबाईल नं. प्राप्त करेंगे। साथ ही संबंधित के बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड की जानकारी प्राप्त कर संबंधितों के खाते में एक हजार रूपए की राशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करें।