पूर्व विधायक जज्जी ने की दुकानदारों से अपील


सोशल डिस्टेंस बनाए रखें वरना प्रशासन बाजार बंद करा सकता है जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा।


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। लॉक डाउन के तीसरे चरण में छूट देते हुए जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से बाजार खोलने के आदेश निकालें गए। इसी दौरान पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज मनोरिया बाजार का जायजा लेने निकले पूर्व विधायक जज्जी ने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों  एवं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु समझाइश दी एवं सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वे स्वयं मास्क लगाएं और अपने ग्राहकों को भी मास्क लगाने की बात कहें जज्जी ने दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा है कि अगर आप सही तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते है,और मास्क लगाते है तो बाजार प्रतिदिन खुलता रहेगा, अगर किसी भी दुकानदार ने  सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया तो जिला प्रशासन बाजार बंद कर सकता है जिसका खामियाजा आप सभी लोंगो को भुगतना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए सभी दुकानदार भाई अनिवार्य रूप से मास्क पहनें ओर सोशल डिस्टेंसिंग का कढ़ाई से पालन करें, जिससे बाजार और आपका व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे।