अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)।चालको और परिचालको के लिए भारतीय मजदूर संघ ने शोषित पीड़ित दलित मजदूरो की मांगो को निरन्तर उठाता रहा है।उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ और भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट महासंघ द्वारा मजदूरो व चालक परिचालको की मांगो को उठाया था। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव श्री के पी सिंह जी ने मुख्यमंत्री महोदय को चालक परिचालको की आर्थिक सहायता और खादय साम्रगी के लिए माग की थी और मुख्यमंत्री द्वारा अश्वासन दिया गया था कि जल्द ही मे आथिर्क सहायता खादय सामग्री देने का वादा किया था। जिससे कई जगह खादय साम्रगी ग्वालियर आदि जगह बटने लगी थी । लेकिन अशोकनगर ओर अन्य जगहों पर अभी तक कोई हलचल ही नही दिखाई दे रही है ।
उल्लेखनीय है कि 2014 में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालक परिचालको की महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें चालक परिचालक बोर्ड का गठन करने की घोषणा की गई थी। वहीं अब तक भारतीय मजदूर संघ शोषित पीड़ित दलित मजदूरो की मांगो को निरन्तरता उठाता रहा है । सके भवन निमार्ण मजदूरों की तरह। भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के प्रदेश मंत्री हैरी रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा होने के बाद भी गठन नहीं हो सका है इसके बाद मे 2019 मे परिवहन विभाग दौरा चालक और परिचालको के पंजीयन किए गए थे जिससे उनकी सहायता हो सके लेकिन अभी तक किसी प्रकार से चालको और परिचालको को कोई सहायता सरकार दौरा नही दी गई है ।
इसलिए बार बार भारतीय मजदूर संघ और भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट महासंघ अनुरोध करता है कि गरीब मजदूर वर्ग की सहायता करने के लिए सरकार इस संकट की समय आगे आकर मदद करे। अगर हो सके तो जल्द ही चालक परिचालक बोर्ड का गठन किया जाए जिससे उनकी सहायता हो सके ।
इसके साथ ही भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भवन निर्माण मजदूरो के खातो मे एक एक हजार रुपए डालने गई इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।