नायब तहसीलदार शराब के नशे में डंडा चलाते नजर आए


लोक डाउन के कारण शराब की दुकान है बंद



सिरोंज(जनकल्याण मेल/रिंकु सुमन)आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल द्वारा शराब के नशे में धुत्त लिंक रोड पर उत्पात मचाते नजर आए 
लॉक डाउन के बीच नगर की शराब की दुकाने है बंद  ओर इसी बीच नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल लिंक रोड पर शराब पी कर डंडा चलते नजर आए हद तो जब हो गई शराब के नशे में नायब तहसीलदार ने बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर दी ओर लोगो को डंडा मारने लगे जिससे लोगो मे चर्चा का विषय बन गए जब जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह  कृत्य करना निंदनीय है इसी बीच लोगो का हुजूम लग गया और वहाँ पर खड़े लोगो  ने भी नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल के जमकर  जमकर मजे लिए। 


जब लोगो ने पूछा हमे दारू पीने को नही मिल रही आपको कहा से मिल गयी लोगो ने तहसीलदार से कहा 2 पैक हमको भी देदो ,नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल ने कहा हम तो गरीब आदमी है
वही लोगों ने सोशल मीडिया पर नायब तहसीलदार के इस कृत्य की निंदा की और कहा यह जनता के रखवाले इस तरह का कृत्य करेंगे तो हमारा क्या होगा।
वही जांच का विषय बना शराब कहा से आई अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर लीपापोती करके ऐसे ही छोड़ देते है


इस मामले की जानकारी लगते ही मोके पर एसडीम अनिल सोनी ओर एसडीओपी रोहित लखारे मोके पर पोहुचे फिर 
  मेडिकल के लिए शासकीय राजीव गाँधी चिकित्सालय भेजा गया


जब एसडीम अनिल सोनी से पूछा तो उन्होंने बताया कि मेडिकल करा कर प्रतिवेदन तैयार कर  कलेक्टर साहब को भेज दिया है