मजदूर अधिकार के लिए रखी मांगें ।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। ए आई यू टी यू सी ने ऑनलाइन मई मजदूर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय पर झंडा फहराया । इस दौरान मजदूर आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और संगठन के राज्य सचिव सुनील गोपाल के भाषणों को फेसबुक पर ऑनलाइन लाइव भी सुना गया। इस दौरान संगठन के साथियों ने शोषण डिस्टेंशन का पालन करते हुए शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किए। और सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर पोस्ट के माध्यम से 8 घण्टे काम के अधिकार की रक्षा,12 घण्टे के कार्यदिवस का विरोध ! • जन बचाओ , श्रमिक बचाओ , स्वास्थ्यकर्मी बचाओ,प्रवासी श्रमिकों के जीवन और रोज़गार की रक्षा करो,सभी श्रमिकों को लॉकडाउन अवधि का वेतन दो,डी.ए.और डी.आर रोके जाने का विरोध करो,रोज़गार बचाओ और हर जरूरतमंद को भोजन की मांग को रखा गया। वहीं संगठन से जुड़े किसान साथियों से अनाज एकत्रित कर जरूरतमंद मजदूरों तक राहत पहुंचा कर मई दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सहयोग किया । इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य आम जनों ने सोशल मीडिया पर हस्तलिखित पोस्टर के साथ अपने स्टेटस पर डाला और फेसबुक अकाउंट पर शेअर किया।