अशोकनगर (जनकल्याण मेल): जिले में पहले कोरोना केस के आने के बाद ३ दिन तक सख्ती से लॉकडाउन लगाया गाय।पर अब आज १ मई से लॉक डाउन में थोड़ी राहत देने का आदेश कलेक्टर कार्यालय द्वारा दिया गया। जिसके अनुसार किराना एवं कृषि संबधी दुकान सुबह ११ बजे से शाम ४ बजे तक खुली रह सकेंगी | इस छूट में यह भी बताया गया है की सभी लोग एवं दूकानदार सोशल डिस्टन्सिंग का सख्ती से पालन करेंगे, एवं दुकान में ५ से अधिक लोक इखट्टे नहीं होंगे एवं दूरी बनाये रखेंगे।
परन्तु पहले ही दिन लोग सोशल डिस्टन्सिंग को तोड़ते नजर आये दुकानों पर भारी मात्रा में लोग पहुंचकर साथ साथ खड़े दिखे अगर कोरोना जेसी महामारी के खिलाफ हमें लड़ना है तो हमें उन सभी नियमो का पालन सकती से करना होगा। जनकल्याण मेल के जिला संवाददाता शैलेन्द्र शर्मा ने शहर का भ्रमण करते पाया की आज नगर वासियों को लॉकडाउन से मिली छूट का पालन नहीं किया जा रहा है।बाज़ार के कुछ दुकानदारों का गैर ज़िम्मेदाराना रवैया देखने को मिला।जिसमें त्रिलोक किराना,विजय किराना एवं वर्धमान ट्रेडर्स जैसी दुकानों में 5 से अधिक लोगों का जमावडा रहा। जिसमें कोरॉना महामारी के दिशा निरदेशों, सोशल डिसटेसिंग आदि का पालन नही किया गया ।