सिरोंज(जनकल्याण मेल) पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद दिहाड़ी मजदूरों पर आफत आ गई है. मजदूरों का रोजगार धंधा तो चौपट हो ही गया है रहने-खाने में भी दिक्कत हो रही है. अब मजदूरों के पास पैदल ही घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.
राजस्थान में फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बुरी तरह फंस गए हैं. लॉक डाउन के कारण फैक्ट्री में उत्पादन बंद हो गया है. मजदूरों के पास पैसे भी खत्म हो गए हैं. मजदूर पैदल ही राजस्थान से झारखंड के लिए रवाना हो गए. मजदूरों ने बताया कि खाने को कुछ है नहीं, पास में 5 सौ रुपए हैं, रास्ते में कुछ मिलेगा तो खाएंगे लेकिन घर पहुंचने की कोशिश करेंगे.
वहीं 31 मजदूर राजस्थान से झारखंड के लिए रवाना हुए और सिरोंज पहुंचे हैं. उनको यह नहीं पता कि वे कितने दिनों में पहुंचेंगे बस चलते जा रहे हैं. झारखंड पहुंचने के लिए उन्हें अभी काफी दूरी और तय करनी है. मजदूरों ने बताया कि राजस्थान में काम बंद होने के बाद वहां भूखे-प्यासे रहने से अच्छा घर जाना लगा इसलिए पैदल ही निकल पड़ें. रास्ते में कोई गाड़ी मिला तो ठीक नहीं तो पैदल बढ़ते जा रहे हैं. सारे होटल बंद होने के कारण खाने की भी दिक्कत है.
वहीं सिरोंज एसडीएम अनिल सोनी ने बताया कि समाज सेवी संस्था मां दुर्गा ब्रह्मचारिणी के सचिव राजेश सहेले जी से बात हुई है बो थोड़ी देर में वहाँ पर भोजन लेकर पोहच रहे है
थोड़ी देर बाद मां दुर्गा ब्रह्मचारिणी समिति के सेक्रेटरी राजेश सहेले अपने साथियों के साथ केले और भोजन लेकर पहुंचे ओर सिरोंज नगरपालिका के सीएमओ ग्रीस श्रीवास्तव, रामप्रकाश साहू भी मौके पर पोहुचे और उन्होंने वहां पर भोजन वितरण किया