ललितपुर में पति ने पत्नि को मारी गोली , दौनों की मौंत


ललितपुर [ जनकल्याण मेल ] सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रिसालामंदिर आजादपुरा जैन दंपत्ति के यहां हृदय विदारक घटना हो गई युवक ने अपनी पत्नी को गोली मारकर खुद को गोली मार ली मौके पर पति की मौत हो गई पत्नी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को झांसी मेडिकल रेफर कर दिया जहां  जिंदगी और मौत से जूझ रही है सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया इधर शहर का प्रतिष्ठित परिवार होने की वजह से नगर में सभी मिलने जुलने वाली उनकी आजादपुरा  मकान पर पहुंचने लगे मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा में यह साला मंदिर के पास 35 वर्षीय आजाद जैन पुत्र नरेंद्र जैन उर्फ छोटे पहलवान अपनी पत्नी 30  वर्षीय श्रीमती चंचल जैन अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद में पति ने अपनी पत्नी को गोली निजी लाइसेंसी बंदूक से मार दी और खुद को भी गोली मार ली इस घटनाक्रम में आजाद जैन की तत्काल मृत्यु हो गई जबकि चंचल जिंदगी और मौत से जूझ रही जैसी यह घटनाक्रम हुआ मोहल्ले वालों ने आवाज सुनकर 112 नंबर डायल करके घटनाक्रम की जानकारी दी मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी आ पहुंचे मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया वही आज दूसरे दिन झांसी मेडिकल में मृतक आजा जैन की पत्नी चंचल की झांसी मेडिकल में दुखद मृत्यु हो गई दुखद मृत्यु हो गई बताया जाता है जैन ने सन 2011 में प्रेम विवाह किया था कुछ दिनों से अनबन चल रही थी जबकि पति पत्नी घर से अलग ही रहा करते थे रवि बताया गया कि आजाद जैन अपनी पत्नी के साथ इंदौर में व्यवसाय किया करता था अभी कुछ दिनों से ललितपुर में  किराए के मकान मे आकर रहे रहे थे ।