अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार भोपाल में महिला मरीज की मृत्यु की पुष्टि के पश्चात ईसागढ अनुभाग आगामी आदेश तक संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। ईसागढ के वार्ड क्रमांक 14 एवं रामनगर चक आनंदपुर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित 330 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे जिनमें से 213 जांच सैम्पल जो कि निगेटिव हैं, 35 सैम्पल रिजेक्ट हुंए तथा शेष 82 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। शुक्रवार 01 मई को 96 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से 89 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है एवं 07 सैंपल रिजेक्ट हुए है। शुक्रवार को 24 व्यक्तियों के सैंपल लिये जाकर जांच हेतु भेजे गये हैं।
जिले में अभी तक स्वास्थ्य दल द्वारा गृह भेंट कर 748704 लोगों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई है। आयुष विभाग द्वारा 119058 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है।
प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।