कल से खुल सकेगा बाजार, ग्रीन जोन में आने पर अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने दिए लॉक डाउन में राहत


अशोकनगर (जनकल्याण मेल): १९ दिन के लॉक-डाउन ख़तम होने पर अशोकनगर जिला
ग्रीन जोन में आने पर आज अशोकनगर कलेक्ट्रेट में आपदा प्रवंधन की बैठक का
आयोजन किया गया । जिसमें सांसद डॉ केपी यादव पूर्व विधायक जजपाल सिंह
जज्जी एवं ब्रजेन्द्र सिंह यादव के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे । दिनांक
4 मई से जिले में बाजार खोले जाने पर चर्चा हुई । बैठक में यह तय हुआ है
कि कल से सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक समस्त बाजार खुलेगा । दूध एवँ फल
सब्जी पहले की तरह बिकेगी । ठेले एक जगह खड़े नही हो सकेंगे । २८ अप्रैल
से जिला चिकित्सालय के आसपास के 200 मीटर के दायरे के प्रतिबंध को भी
समाप्त किया गया । दिनांक ४ मई प्रतिबंधित सूचि में आने वाली दुकान एवं
व्यवसाय छोड़ कर सभी व्यवसाय सोशल डिस्टन्सिंग एवं सुरक्षा को धयान में रख
कर खुल सकेगी । जिले की सभी कृषि उपज मंडियों को भी दिनांक ४ मई से खोलना
तय हुआ है । साथ ही सौदा पत्रक के अलावा पुरानी दोनो तरह की व्यवस्थाओ से किसान अपनी उपज बेंच सकते है । जिले में शराब दुकानों को खोला जाएगा मगर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा ।
ये प्रतिष्ठान रहेंगे बंद :- सिनेमा हाल, पार्क, मनोरंजन केंद्र, होटल, रेस्टोरेंट, चाय नास्ते की दुकान, स्पा एवं सैलून, पान बीड़ी गुटका की दुकान अन्य सभी तरह की सार्वजनिक आयोजन बंद रहेंगे। कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने यह भी बताया की हमें अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी प्रकार से लापरवाही नहीं करना है | ज्ञात हो कि दिनांक २८ अप्रैल को अशोकनगर की एक महिला की भोपाल में मृत्य के उपरांत कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुरे जिले को पूर्ण रूप से लॉक कर दिया गया था। परन्तु महिला के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों परिजन, पड़ोसी ओर उसके पति,डॉक्टर्स और नर्सें को प्रशासन द्वारा पहचान कर जांच करवाई गयी और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शहर धीरे - धीरे सामान्य स्थिति में आने से व्यापारी वर्ग,मजदूर वर्ग,कर्मचारी,अधिकारी,आम जन ने राहत के सांस ली।