जन धन खातो में दूसरी सहायता राशि किस्त जल्द

भिण्ड ( जनकल्याण मेल) अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मनोहर वलेचा ने बताया कि महिलाओं के जनधन खातो में कोरोना राहत राशि की दूसरी किश्त किश्त 500 जल्द ही आने वाले है। ऐसे में बैंको, कियोस्क सेंटर व सीएससी के सामने दोबारा भीड लगने की आशंका परेशान कर रही है। ऐसे में सभी बैंक शाखाओं को तैयारियों में जुट जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। 4 मई 2020 से पिछले महीने की तर्ज पर ही जनधन खातो में रूपए आना शुरू हो जाएंगे। पहले दिन खाता क्रमांक का अंतिम अंक 0 व 1 वालो के खातो में 4 मई को रूपए आएंगे, 5मई को 2 व 3 अंक, 6 मई को 4 व 5, 8 मई को 6 व 7 एवं 11 मई को 8 व 9 अंतिम अंक वाले खातो में रूपए आएंगे।


लीड बैंक मैनेजर श्री मनोहर वलेचा ने अपील की है कि लोग अनावश्यक भीड न लगाए, क्योंकि खातो में आए रूपए वापस नही जांएगे। बैंको के सामने लगने वाली भीड को धूप से बचाने टेंट लगाने व पेयजल की व्यवस्था करने की सलाह दी है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए गोले बनोन, लागरूकता होर्डिंग लगाने, टोकन सिस्टम अपनाने, बैंक निर्धारित समय पर खोलने के निर्देश भी अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मनोहर वलेचा द्वारा जारी किए गए है। जिला समन्वयको को अपनी शाखाओं का निरीक्षण कर फोटो व्हाट्सअप ग्रुप पर डालने व कार्य दिवस पूरा होने के बाद रिकार्ड संकलित करने के लिए भी कहा गया है।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मनोहर वलेचा द्वारा भिण्ड जिले के वासियों से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं बैंक कर्मियों के साथ सहयोग करें। जिससे कि जिले में कार्यरत बैंक शाखाओं में अनावश्यक भीड न लगे।