भिंड (जनकल्याण मेल) जिले के मिहोना कस्बे में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर 50 लाख से अधिक का गुटखा बरामद किया है कार्यवाही सोमवार के अपराह्न करीब 3:00 बजे की है देर शाम 7:00 बजे तक गुटखा के कार्टून और पैकेट्स की गिनती की गई।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के गुटखा व्यापारी के गोदाम में शराब रखे होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर *क्राइम ब्रांच के प्रभारी विनोद छावई एव ए एस आई सत्यवीर* के नेतृत्व में पुलिस दल ने छापामार कार्रवाई की तो गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में गुटखा रखा पाया गया यहां बता दें कि गुटखा के 300 झालर मिले हैं जिनकी कीमत ₹5000000 से अधिक बताई गई है ।घटना की सूचना के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह और एसडीएम ओमनारायण सिंह मौके पर पहुंच गए ।जिन्होंने अवैध गुटखा भंडारण बरामद करने के बाद आरोपी व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।