ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराए जाने पर जोर।


जिला पंचायत के सीईओ द्वारा सभी जनपदों को दिए आदेश।


कुल एक्टिव श्रमिकों में से कम से कम एक तिहाई को मिले प्रतिदिन रोजगार।


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, रोजगार मूलक योजनाओं को संचालित करने उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार वर्तमान में लाॅक डाउन व अन्य परिस्थितियों के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने तथा कोविड-19 के तहत घोषित कैंटोनमेंट एरिया को छोड़करअन्य स्थानों पर भी पर्याप्त रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी के मद्देनजर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा जिले की समस्त जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र जारी कर तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार मूलक योजनाएं संचालित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।तथा यह भी अवगत कराया गया है कि जिन ग्राम पंचायतों में प्रधान द्वारा इस कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है उन्हें हटाया जावे प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय समिति को अपनी ग्राम पंचायत में एक्टिव जॉब कार्ड के विरुद्ध कम से कम एक तिहाई श्रमिक परिवारों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है । श्री शुक्ला द्वारा जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्रीयों, उप यंत्रीयों, सचिव ,रोजगार सहायकों एवं वर्तमान प्रधानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने कार्य क्षेत्र में कुल एक्टिव श्रमिकों में से कम से कम एक तिहाई श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराएं निर्देशों की अवहेलना पर शासन निर्देशानुसार प्रधानों को हटाया जाएगा एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।