घायल बीमार गाय का गौभक्तों ने किया ईलाज


अशोकनगर (जनकल्याण मेल)ः जिले में रात के वक्त हमारे जिला संवाददाता शैलेन्द्र शर्मा को नगर में भ्रमण करते वक्त इस्माईल खान द्वारा जानकारी दी गई की स्वराज एजन्सी के पास बीच सडक में एक गाय तडप रही है । मौके पर जाके देखा गया तो वास्तव में गाय की आॅखें चढी हुई थी और पेट फूला हुआ था और वह दर्द के मारे कराहः रही थी और आॅखों की पुतली उपर चढा रही थी । गाय की अवस्था अतयंत नाजुक थी रिपोर्टर शैलेन्द्र शर्मा ने फोन द्वारा गौसवक व सरकारी पशु चिकित्सालय से सहायता  हेतु बुलाया गया । पशु चिकित्सालय से हरवीर सिंह रघुवंशी ने आकर गाय को ईजेन्शन लगया गया, तथ पष्चात गाय को मेटाडोर द्वारा गौशाला भेजा गया । गौसवों में सोनु, धीरा जैन भग्गा, कुलदीप दुबें, इस्माईल खान आदि उपस्थित रहे ।