अशोकनगर(जनकल्याण मेल): गोरी प्रसाद पाठक जी द्वारा अपनी पेंशन की राशी मे से इस विपरीत परिस्थिति मे भी सर्व ब्राह्मण माहपंचायत ट्रस्ट को 60000 रुपए साठ हजार रुपया का चेक दान स्वरुप ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चौधरी, सचिव श्री राजेश शर्मा जी को घर बुलाकर दिया और कहा की सर्व ब्राह्मण समाज जिस प्रकार समाज सुधार, सेवा कार्य, धर्मशाला, मंदिर, शिक्षा एवं समाज उत्थान मे निस्वार्थ कार्य कर रही है उससे वे प्रभावित है और सभी समाज के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हु की सर्व ब्राह्मण समाज ट्रस्ट का अधिक से अधिक सहयोग करे, जिस प्रकार ट्रस्ट कार्य कर रहा है बहुत ही पुनीत है | पाठक जी ने कहा की पूर्व मे भी मैं सहयोग करता रहा हु और आगे भी करुगा | ट्रस्ट के दीपक मिश्रा ने पाठक जी को धन्यवाद दिया और कहा की श्री गोरी प्रसद पाठक जी जैसे भामाशाह के आशीर्वाद से सर्व ब्राह्मण महापंचायत ट्रस्ट कार्य कर रहा है अशोकनगर में तो सब सहयोग कर ही रहे है, साथ ग्रामीण आस पास के जिलों के ब्राह्मणों का सहयोग भी मिलता रहा है सर्व ब्राह्मण समाज सभी का कोटि कोटि नमन करता है और अपेक्षा करता है समाज का आशीर्वाद व सहयोग हमेशा मिलता रहे जिससे समाज के नव निर्माण राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका पूरी तरह से अदा कर सके