डकैती की योजना बना रहे पांच  बदमाश गिरफ्तार


भिण्ड( जनकल्याण मेल)
मेहगांव  पुलिस अधीक्षक भिंड श्री नागेंद्र सिंह (भा.पु.से.) को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की 8-9 हथियारबंद बदमाश कालीचरण जोशी के खेत में पचैरा रोड पर गल्ला व्यापारी के यहां डकैती डालने की वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने वाले हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक भिंड ने तत्काल थाना प्रभारी मेहगाओं को क्राइम टीम व थाना प्रभारी असबार व बरोही को साथ लेकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए धरपकड़ करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिंड श्री संजीव कंचन व एसडीओपी मेहगांव श्री वीरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव श्री शिव प्रताप सिंह राजावत क्राइम टीम प्रभारी श्री विनोद छावई, थाना प्रभारी बरोही श्री अनिल रघुवंशी, थाना प्रभारी असवार श्री दीपेंद्र यादव व उपनिरीक्षक रामबाबू यादव के नेतृत्व में टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान कालीचरण जोशी के खेत के रठा पचैरा रोड के पास करीबन 200 मीटर पहले थाना प्रभारी मेहगांव हमराह फोर्स के रोककर स्वयं स्वतंत्र साक्षियों को साथ लेकर बदमाशों के होने के स्थान पर अपनी उपस्थिति को छुपाते हुए पहुंचे तो करीब 8-9 बदमाश के टोर्च के उजाले में रठा पर बैठे दिखे और आपस में बातें कर रहे थे कि गल्ला व्यापारी सनत जैन के यहां डकैती डालनी है बदमाशों की उपस्थिति होने पर वापस फोर्स के पास आकर फोर्स को उपस्थिति बदमाशों के संबंध में आगाह कराकर घेराबंदी की गई तो पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे तभी हमराही फोर्स द्वारा पांच हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े हुए बदमाशों से भागे हुए बदमाशों के संबंध में पूछताछ की गई तो पकड़े हुए बदमाशों ने बताया कि राजा भैया निवासी आरोली, रवि गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ़, धुआराम निवासी भौडेरी, जीतू गुर्जर निवासी नयेसुर, को मौके से भागना बताया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने पूछताछ पर मेहगांव, गोहद, मौ, बरासों, अमायन , मालनपुर जिला भिण्ड एवं जिला शिवपुरी में थाना रन्नौद की चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम करना बताया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर अन्य चोरियों की खुलासा होना संभावना है इन आरोपियों पर चोरी व नकबजनी के दर्जनों गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध मेहगांव थाना पर डकैती की योजना व धारा 399, 400, 402 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट 25, 27 आर्म्स एक्ट के पंजीबद्घ किया गया है।


गिरफ्तार बदमाश व बरामद हथियार
1. रामकिशोर कुशवाह पुत्र पहलवान सिंह कुशवाह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बराह थाना असवार से - एक लोहे की रोड
2.  बल्ली उर्फ बलवीर गुर्जर पुत्र बदनसिंह गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा - एक 315 बोर की अधिया मय 315 बोर के 6 राउंड
3. उदयवीर पुत्र दाताराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर - एक देसी कट्टा 315 बोर का मय 315 बोर के चार राउंड
4. जितेंद्र उर्फ जीतू गुर्जर पुत्र रामजीलाल गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम आलोरी थाना गोहद - एक लोहे का कटर 
5. प्रदीप गुर्जर पुत्र भारत सिंह गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला ग्वालियर - एक 315 बोर का कट्टा मय 315 बोर के 2 जिंदा कारतूस


यह वाहन जब्त किये गए
 घटनास्थल से बदमाशों की 2 बुलट मोटरसाइकिल व 1 बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल 1 पैशन हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई।


ऐसे देते है वारदात को अंजाम
यह गैंग चंबल ग्वालियर क्षेत्र में स्थानीय चोरों की मदद लेकर चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं इसके साथ साथ यह गैंग एक ही रात में करीबन 5 से 6 घरों में वारदात करने में माहिर हैं।


अभी तक इन जगहों पर हुई चोरियों का जो सकता है खुलासा 
थाना मेहगांव क्षेत्र, थाना गोरमी क्षेत्र, थाना पावई क्षेत्र, थाना बरासों क्षेत्र, थाना मौ क्षेत्र, थाना मालनपुर क्षेत्र तथा जिला शिवपुरी के थाना रन्नोद की वारदातों को करना स्वीकार किया है व अन्य दर्जनों घटनाएं करना स्वीकार किया है।


इन अधिकारियों की रही सराहनीय भूमिका
 थाना प्रभारी मेहगांव शिवप्रताप सिंह व क्राइम टीम प्रभारी श्री विनोद छावई, थाना प्रभारी असवार दीपेंद्र यादव, थाना प्रभारी बरोही अनिल रघुवंशी, एवं उपनिरीक्षक रामबाबू यादव, उप निरीक्षक विवेक प्रभात, उप निरीक्षक अरविंद सिकरवार, सहायक उपनिरीक्षक सतवीर सिंह एवं क्राइम टीम की सराहनीय भूमिका रही है


पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की भी घोषणा की गई है।