चंबल क्षेत्रीय 1900 मजदूर बहार से बापस आए

भिण्ड ( जनकल्याण मेल) चम्बल संभाग के भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले के अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे 1900 मजदूरों को वापस उनके गृह जिलों में बुलाया गया है।


चम्बल संभाग के अपर आयुक्त एवं चम्बल संभाग में गठित कंट्रॉल रूम के प्रभारी अधिकारी श्री अशोक कुमार चौहान ने बताया कि सर्वाधिक 590 मजदूर मुरैना जिले के वापस बुलाये गये है। इसी तरह श्योपुर जिले के 529 और भिण्ड जिले के 781 मजदूर अपने गृह जिलों में वापस आ गये है। चम्बल संभाग में गठित कंट्रॉल रूम चम्बल संभाग के तीनों जिले भिण्ड, मुरैना और श्योपुर के मजदूर जो कोरोना वायरस की महामारी अन्य राज्यों में झेल रहे है, को वापस बुलाने के लिये व्यवस्थायें सुनिश्चित कर रहा है। श्री अशोक कुमार चौहान ने बताया कि पिछले दो दिवसों में चम्बल संभाग के तीनों जिले के  1900 मजदूर अपने गृह जिलों में वापस आ गये है।