भारतीय हम्माल तुलवाटी संघ ने भी उठाई आवाज


-कृषि मंत्री कमल पटेल से प्रदेश पदाधिकारियों ने मुलाकात कर रखीं मांगे।


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। तुलावटों की मांगों के संबंध में भारतीय हम्माल-तुलावट संघ ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर कई मांगे रखीं। इस दौरान संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप और सोशल डिस्टेंशिंग को देखते हुये मण्डी में लाईसेंसी तुलावट से तुलवाई का काम करानें को लेकर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी कर स्पष्ट आदेश दिये गये हैं कि मण्डी में खरीदी के लिये जारी सौदा पत्रक जारी किया जायेगा तथा मण्डी में लाईसेंसी तुलावट द्वारा ही तुलवाई का कार्य कराई जाने की मांगे रखीं। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हैरी रघुवंशी ने बताया कि मजदूरों व किसानों की विभिन्न प्रदेश की मांगों व समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल से भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री केपी सिंह ने ठेंगड़ी भवन भारतीय मजदूर संघ कार्यालय भोपाल में चर्चा की। इस दौरान तुलावटों की मांगों के संबंध में कई मांगे रखी गईं। चर्चा के दौरान कृषि मंत्री से बीमा, सुरक्ष, किसान खरीदी जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात की साथ ही मुख्यमंत्री को संघ द्वारा लिखे गये पत्र पर ध्यान देने एवं जल्द निर्णय लेने की मांग कृषि मंत्री से की है। उन्होंने जल्द इस दिषा में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।