अवैध गतिविधियों को रोकने में आखिर क्यों नाकामयाब है चचाई पुलिस..?


अनूपपुर (जनकल्याण मेल)। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले की ऊर्जा नगरी चचाई क्षेत्र के अंतर्गत अवैध गतिविधि पर अंकुश नहीं लगा पाने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निषान उठना प्रारंभ हो गया है। पूर्व में बरगॅवा ग्राम में दो घरों में चोरी हुई जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया और विगत दिवस रात्रि लगभग 2 दो बजे अज्ञात नकाबपोशों ने चाकू के नोक पर लूट को अंजाम दिया। सूत्र बताते हैं कि राखड़ डैम केल्हौरी में ठेकेदार घनश्याम तनवर की साईड से साईड में उपस्थित कर्मचारी को चाकू की नोक पर धमकाया और लूट को अंजाम दिया गया बताया गया कि लुटेरों द्वारा लेवल मशीन,दो कमानी, जैक,गैस कटर यहॉ तक कि बिजली का बोर्ड,टूल्स किट ले गये और कागजात भी फाड़ दिये। इसके पूर्व बरगॅवा ग्राम में मोटर साईकिल की चोरी हुई कुछ दिनों बाद ग्राम में एक ओर चोरी हुई जिसका खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया। इसके अलावा चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ही कोयलांचल के अमलाई क्षेत्र में हो रही मादक मदार्थों की अवैध बिकी पर अंकुष लगाने पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई और न ही अवैध रूप से षराब की ब्रिकी पर। जबकि दोनों अवैध कारोबार को लेकर पुलिस का ध्यान अनेकों बार आकृष्ट कराया गया। लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। ऐसा नहीं है कि चचाई पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर हैं लेकिन सूचना तत्र मजबूत हो और पुलिस अवैध कारोबार का फर्दाफाष करने में सफल न हो यह बात हजम नहीं हो रही। इन दिनों सोषल मीडिया में भी चचाई पुलिस व थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अमन शांति के लिये पुलिस को और अधिक तत्परता से कार्य करना होगा अन्यथा पुलिस पर लोगों का भरोसा कम होता जायेगा।