1 हजार रुपए की राशि डालते हुए मुख्यमंत्री ने हरिराम से पूछा कैसे हो, तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा

अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)।कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज एक-एक हजार की द्वितीय किस्‍त सिंगल क्लिक के माध्‍यम से ऑनलाईन खातों में डाली गई। 


 शहर के त्रिलोकपुरी कालोनी वार्ड नं.01के निवासी हरिराम कुशवाह को मुख्यमंत्री श्री चौहान  द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 01 हजार रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर खाते में डाली गई । उक्‍त राशि का एसएमएस पाकर हरिराम कुशवाहा उत्साहित नजर आया।


श्री चौहान ने जब हरिराम कुशवाहा से उनका, उनके परिवार का हालचाल जाना तो वह खुश हुआ। हरिराम ने मुख्‍यमंत्री को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया हम गरीबों के लिए काफी चिचिंत है। पिछले दो माह से एक-एक हजार रूपये की राशि हम श्रमिकों के खाते में डाली है।