वार्न के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेलते थे सचिन - ब्रेट ली

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंजबाज ब्रेट ली ने कहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेला करते थे। एक स्पोर्ट्स चैनल के शो पर ली ने कहा कि सचिन वार्न के खिलाफ बल्लेबाजी करने में काफी सहज थे।


ली ने कहा, सचिन, वार्न के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते थे और उन्हें छोटी गेंदें फेंकने पर मजबूर करते थे। कई बार वह बैकफुट पर धैर्य के साथ इंतजार करते थे और फिर शानदार शॉट्स खेलते थे। ली ने कहा, यह इसी तरह था कि सचिन, वार्न के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे हों। ज्यादा बल्लेबाज वार्न के साथ इस तरह का खेल नहीं खेल पाते थे।


Image result for breet lee images