स्वयं एवं परिवार को मलेरिया से भी बचाय 


(भिंड जनकल्याण मेल)
 विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा द्वारा जन समुदाय से अपील की है कि वर्तमान परिस्थिति में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से बचाव के साथ मलेरिया बचाव के उपाए भी करें। वर्तमान वातावरण में मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है इन परिस्थितियों में स्वयं एवं परिवार को मलेरिया से बचाने हेतु निम्नानुसार सावधानियां रखे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने कहा कि मच्छर से बचने के लिए पूरे बांह के कपडे पहने, साते समय मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, रैपिलेंट आदि का प्रयोग करें। घर के आस-पास गड्ढों में पानी जमा न होने दें। यदि गड्ढे का पानी की निकासी किया जाना संभव न हो तो जला हुआ ऑयल अथवा मिट्टी का तेल डाल दें। घर में पानी से भरे हुए वर्तन टंकी, मटका, वाल्टी आदि को अच्छी तरह ढक कर रखें। घर के अन्दर रखे कूलर, टंकी, मटका, बाल्टी आदि का पानी सप्ताह में आवष्यक रूप से बदलते रहे तथा सूखा कर ही दुबारा भरे एवं दरवाजे खिडकियों पर जाली लगवाए एवं घर में नीम का धुआ करें।