भिंड( जनकल्याण मेल) कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए आज मंगलवार को शिक्षक संघ की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन वितरित किए। शिक्षक संघ की टीम शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित बाराकला, बेवारी का पुरा और रूप शाहपुरा पहुंचकर टीम ने ग्रामीणों को निशुल्क मास्क और साबुन वितरित किए और लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन के समय घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अगर घर से बाहर जा रहे हैं तो मास्क लगाकर निकले और साबुन से अच्छी तरह हाथों को धोए बाकी इस वायरस का यही उचित इलाज है। संगठन के सदस्य नितिन दीक्षित ने बताया कि हमारे शिक्षक संघ टीम द्वारा 2000 मास्क और 300 साबुन वितरण किए गए हैं। इस मौके पर उपेंद्र मिश्रा, नितिन दिक्षित, शैलेश सक्सेना, रजत मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, अनुराग त्रिपाठी, रवि कांत शर्मा, बॉबी शर्मा, कौशल किशोर शर्मा, एएस सेंगर, धर्मेंद्र श्रीवास , प्रशांत राजावत, करन भदोरिया तथा ऋषभ भदौरिया आदि उपस्थित थे।