शहडोल अनूपपुर सीमा सील आवागमन करने वाले कर्मचारी अधिकारियों पर बना संशय

अनूपपुर (जनकल्याण मेल)/ अनूपपुर जिले के बगल शहडोल जिले के गोहपारू और झींकबिजुरी स्थानों पर क्वारंटाइन किये गये दो श्रमिकों की जांच क बाद उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव बताई गई है। जिन दो मजदूरों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, उसमें एक मजदूर महाराष्ट्र के अहमद नगर से यहां लाया गया था, वहीं दूसरे मजदूर को विदिशा से लाने की खबर है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी होने के बाद यह रिपोर्ट आई है, मजदूरों में 15 साल की किशोरी मोनिका और 26 साल का युवक भारत शामिल है। जाहिर है कि यह पहला मामला है इसकी सूचना मिलते ही सीमा से लगे अनूपपुर जिले के कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक जिले की सीमा सील करने के निर्देश जारी कर दिए है अब देखना यह है कि अनुपपुर जिले में लगभग 30 प्रतिशत अधिकारी कर्मचारी शहडोल से अप डाउन करते है क्या ऐसी स्थिति में  समस्त कर्मचारियों को अनूपपुर में रुक कर कार्य करने संबंधी निर्देश जारी किए जाते है या फिर कर्मचारियों को इस आदेश से छूट दिया जा सकता है।