भिण्ड(जनकल्याण मेल)
गोरमी।नगर के जाने माने समाजसेवी एबम गोरमी में भाजपा एबम जनसंघ के बटबृक्ष रहे स्वर्गीय सत्यनारायण थापक कक्का की चौथी पुण्यथिति पर नगर के प्राथमिक स्वस्थकेन्द्र पर स्वर्गीय सत्यनारायण थापक स्म्रति सेवा ट्रस्ट द्वारा मरीजो को फल वितरण किया गया ।एबम दलित वस्ती में बच्चो को मिस्ठान वितरण किया गया ।इस अबसर पर हॉस्पिटल परिसर में आयोजित पुण्यथिति कार्यकर्म में मुख्य अथिति युवा समाजसेवी उज्ज्वल कटारे ने स्वर्गीय थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुऐ कहा की जीवन मे सहजता ,सरलता एबम राजनीतिक जीवन में ईमानदारी का उनसे अच्छा कोई नाम नही है।बो एक महान कर्मयोगी एबम गोरमी अंचल में जनसंघ एबम भाजपा के बट बृक्ष रहे।उनके जीवन से हम सब लोगो को प्ररेणा लेनी चाहिये ।यही उनके लिये आज सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अबसर पर सभी लोगो ने स्वर्गीय कक्का के जीवन पर अपने अपने विचार रखे ।कार्यकर्म का संचालन मोनू भदौरिया एबम अंत मे सभी का आभार प्रगट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने किया ।इस अबसर पर मुख्य रूप से भाजपा के मंडल सुभाष थापक सुनील सोनी टिंकू परमार हरिओम कटारे सौरव जैन बॉबी जैन मनोज भदौरिया राहुल कटारे कमल दिक्सित मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।