बहादुरपुर:(जनकल्याण मेल)। सभी क्षेत्रवासी मेरा एक परिवार है और मुझे इस परिवार की हर पल हर समय चिंता है उक्त बात क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बहादुरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कलेक्टर सिंह गुर्जर से बुधवार को चर्चा करते हुए कही उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्रवासियों को कोरोनावायरस से लड़ाई में संपूर्ण लॉक डाउन का पालन करना चाहिए। उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। मंडल अध्यक्ष द्वारा सांसद को भरोसा दिलाया गया कि वह अपने परिवार सहित मंडल के सभी लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने एवं घरों में रहकर इस महामारी का मुकाबला करने का आग्रह करेंगे।