शोकाकुल परिवारों की सुध लेने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर पहुंचे पूर्व विधायक जज्जी।
नहाते समय सिंध नदी में डूबने से हुई थी दो बालकों की मौत।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पीलीघटा में सिंध नदी में नहाते समय बीते दिनों दो बालकों की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी लगते ही मंगलवार को पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी प्रशासनिक अधिकारियों को अपने साथ लेकर शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे,इस दौरान भाजपा नेता सीताराम रघुवंशी काकाजी,शिवराज रघुवंशी,विजय सिंह रघुवंशी,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी सावन, सुधीर रघुवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी शाढ़ौरा उनके साथ थे। पूर्व विधायक श्री जज्जी ने ग्राम पीली घटा मैं शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया साथ ही शासन की योजनाओं से लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही अपनी ओर से 5 - 5 हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान करते हुए नायब तहसीलदार कमल मंडेलिया को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द उक्त प्रकरण बनाकर मध्य प्रदेश सरकार की योजना पानी में डूबने से मृत्यु होने पर प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिवार को आर.बी.सी. 6 (4) के तहत दोनों शोकाकुल परिवारों को 4- 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए इसके साथ ही दोनों परिवारों को सूखा राशन भी दिया गया।