पूर्व सांसद सिंधिया ने नपा उपाध्यक्ष को फोन कर पूछे हाल-चाल।

कैसे हो हरवीर, अपना ख्याल रखना।

अशोकनगर। सोमवार दोपहर के समय अचानक नपा उपाध्यक्ष डॉक्टर हरिसिंह रघुवंशी के यहां पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन कर उनके हालचाल जाने, फोन की घंटी बजने के बाद जैसे ही रिसीव किया गया तो दूसरी ओर से आवाज आई कैसे हो हरवीर अपना ख्याल रखना, और सब घर के लोग कैसे हैं सबसे कहना मैंने पूछा था, और अब चुनाव की भी तैयारी कर लेना, अच्छे से जिता कर भेजना है। इस तरह हाल ही में भाजपा में आए पूर्व सांसद श्री सिंधिया ने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी से इस वैश्विक महामारी के दौर में उनके हालचाल जानने फोन किया श्री सिंधिया के पूछने पर डॉक्टर हरवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि यहां पर सब ठीक चल रहा है महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन से कोई भी गरीब परेशान ना हो इसके लिए जनसेवा की जा रही है साथ ही कोरोना योद्धाओं का मास्क, सैनिटाइजर देकर सम्मान किया जा रहा है और आपके आगमन का इंतजार है जैसे ही लॉक डाउन हटता है आप पधारें आपका स्वागत है, इस पर पूर्व सांसद श्री सिंधिया ने शीघ्र ही आने का आश्वासन दिया।