अशोकनगर। महाराष्ट्र के पालघर में निहत्ते साधु-संतों को पुलिस की मौजूदगी में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में दर्शाया गया है कि पालघर की इस घटना से पूरा साधु सनातन समाज आक्रोशित है। जिस देश में साधु संतों की पूजा की जाती है। वहां भीड़ द्वारा उनकी निर्मम हत्या कि जाना वह भी पुलिस की मौजूदगी में जबकि साधु संत बचाने की गुहार लगाते रहे ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने के दौरान विहिप के प्रांतीय धर्म प्रसार प्रमुख डॉक्टर दीपक मिश्रा,दिनेश जैन महिदपुर जिला उपाध्यक्ष अशोक रघुवंशी,जिला कोषाध्यक्ष नगर अध्यक्ष राम कुमार चौधरी,बजरंग दल संयोजक बेदराम लोधी मौजूद थे।