भिंड(जनकल्याण मेल)
गोरमी जिले की जानी मानी सामाजिक संस्था साईं धाम सेवा समिति ने देश में आये कोरोना संकट के बीच रात दिन मेहनत कर आमजन को खबरों से रूबरू करा रहे मीडिया कर्मवीरों का आज साईं धाम सेवा समिति ने सम्मान किया इस अवसर पर साईं धाम सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया आज के कोरोना संकट के बीच मीडिया की बड़ी भूमिका है मीडिया के माध्यम से ही हम लोगों को घर बैठे पल-पल इस महामारी की सारी जानकारी मिल रही है इसलिए इन मीडिया कर्मवीरों का सम्मान करना हमारी समिति के लिए बड़े गौरव की बात है हम मीडिया के साथ पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग नगर परिषद आदि का भी धन्यवाद करते हैं साईं धाम मंदिर के महंत कालिदास महाराज दे उपस्थित पत्रकार बंधुओं सुभाष थापक रणवीर परमार सौरभ जैन हरिओम कटारे आदि का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया और कहा आप लोग इस कोरोना महामारी संकट के दौर में हम लोगों को सोशल मीडिया अन्य समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सारी जानकारी अपनी जान जोखिम में डालकर पल-पल की खबर देते हो इसके लिए साईं धाम सेवा समिति आपका आभार व्यक्त करती है सच्चे अर्थों में इस संकट के दौर में आप लोग भी कर्मवीर की तरह उभरे हो इस लिये आप सभी लोगो को आमजन की ओर से दिल से धन्यबाद देते है।