खेत में प्लाऊ कर रहे ट्रैक्टर में अचानक लगी आग जलकर हुआ खाक


अशोकनगर। आगामी फसल के तैयारी के रहे किसान जब अपने खेत में प्लाऊ कर रहे थे तब ट्रैक्टर में अचानक आग लगी जिससे ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे जिले की नईसरांय तहसील अंतर्गत ग्राम घटावदा में ट्रैक्टर मालिक भानु पुत्र पहलवान सिंह रघुवंशी अपने खेत में प्लाऊ कर रहा था तभी अचानक शार्ट सर्किट के कारण ट्रैक्टर की वायरिंग जल गई। जिससे ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर में लगी आग देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर से उतर कर गांव की तरफ भाग गया और गांव वालों से ट्रैक्टर में आग लगने की बात कही जब गांव के लोग खेत की तरफ आए और पहले फायर ब्रिगेड को सूचना की लेकिन फायर ब्रिगेड को आने में घंटों लगाए। ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से किसी तरह पानी का टैंकर भरकर लाकर ट्रैक्टर पर पानी डालकर ट्रैक्टर की आग बुझाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि दो-तीन दिन पूर्व यह ट्रैक्टर की वायरिंग सुधर वाने अशोकनगर आया था वायरिंग सुधर वाकर वापस अपने गांव चला गया और वहां पर मंगलवार को प्लाऊ करने लगा आज अचानक दोपहर 12:00 बजे के करीब उसमें आग लग गई। संभावना जताई जा रही है कि इंजन गर्म होने के कारण वायरिंग से टच होकर आग लग गई होगी। ट्रैक्टर करीब 8 साल पुराना बताया जा रहा है ट्रैक्टर अर्जुन महिंद्रा 605 मॉडल है । जिसकी वर्तमान कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मॉडल का नया ट्रैक्टर 10 लाख रुपए में आता है।