पाज़िटिव रिपोर्ट मिलते ही अशोकनगर जिले मे कोरोना की दस्तक
शांत अशोकनगर जिले में फैला सन्नाटा, लोग घर में फिर हुए कैद ...
अभय खेर
अशोकनगर (जनकल्याण मेल) - अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील बरोदिया गांव की महिला का भोपाल में निधन के उपरांत कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने से जिले में हड़कंप मच गया | शांति बाई पत्नी अजब सिंह लोधी निवासी बरोदिया ग्राम को तेज बुखार उलटी दस्त की शिकायत लेकर ईसागढ़ अस्पताल में जांच करवाने आयी थी जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफेर किया गया, 4 दिवस जिला चिकित्सालय अशोकनगर के महिला वार्ड में भर्ती होने पर भी जब उसकी स्थीति में कोई सुधार नहीं आया तो उसे 24 तारीख को भोपाल रेफेर कर दिया गया | 25 अप्रैल को भोपाल में भर्ती के उपरांत 26 को शांति बाई की मृत्यु हो गयी, मृत्यु के उपरांत जब कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिले में हड़कंप मच गया | जिला अस्पताल को सैनिटाइजर के अस्पताल से 200 मीटर का क्षेत्र पूर्ण रूप से नाकाबंदी कर जगह जगह बेरीकेट लगा दिए है। किसी को भी अनावश्यक आने के अनुमति नहीं,हर तरफ पुलिस का जबरदस्त पहरा लगा रहा।ईसागढ़ पूर्णता लोक डॉउन, जिले को पूर्णतः लॉक डाउन कर दिया है | महिला के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों कि खोज की जा रही है |
अशोकनगर जिला अभी तक कोरोना मुक्त चल रहा था जिले में सोमवार से कुछ चलह पहल प्रारम्भ हो गई थी । क्षेत्र की जनता राहत की सांस ले ही रही थी कि शांती बाई की पाज़िटिव रिपोर्ट ने खलवली मचा है ।