गुटखा एवं शराब सरगना क्षेत्र में हावी, कच्ची शराब से लोगों की बढ़ रही यारी, साहब कब होगी कार्यवाही


भूपेंद्र पटेल


अनूपपुर (जनकल्याण मेल)/ वैश्विक महामारी के इस दौर में भारतवर्ष में लाक डाउन रखा गया है करोना संक्रमण का कहर मध्य प्रदेश के जिलो में भी छाया हुआ है और इस समय पर धूम्रपान के आदी व्यक्तियों द्वारा जगह-जगह अपने पान का सेवन के लिए भटकते देखा जा सकता है गुटखा पान मसाला व्यापारी द्वारा पुराने सामग्रियों को रोक कर रखा गया है और मनचाहे रेट पर विक्रय कर रहे इसी के साथ ही शराब माफिया भी क्षेत्र में हावी हो चलें खुलेआम जगह-जगह अंग्रेजी शराब उपलब्ध है अनूपपुर जिले का कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है गुटके की बात करें तो अनूपपुर नगर में दो या तीन थोक विक्रेता है जिसे लगभग हर व्यक्ति जानता है इनके द्वारा ₹5 का माल ₹10 में 20 का माल ₹40 में इस तरह क्रमशः  मनमाने दुगने रेट पर गुटका सामग्री का विक्रय किया जा रहा है इन बड़े व्यापारियों से पान मसाला गुटखा खरीद कर ग्रामीण स्तर के एवं पान ठेले वाले दुकानदारों द्वारा लोगों को मनचाहे बड़े रेट पर फिर उपलब्ध कराया जा रहा है जिस और किसी के द्वारा ध्यान आकर्षित कर कार्यवाही नहीं की जा रही है और धूम्रपान के यादी व्यक्तियों द्वारा मनचाहा रेट देकर के सामग्री क्रय की जा रही है अनूपपुर जिले के अनूपपुर नगर सहित जैतहरी कोतमा राजेंद्र ग्राम के पान मसाला गुटखा थोक विक्रेताओं द्वारा खुलेआम मनमाने रेट पर विक्रय किया जा रहा है यही हाल शराब सरगना का भी है यूं तो लाक डाउन भाग 2 घोषित चल रहा है और शराब दुकानों का सटर महीनों से बंद है परंतु फिर भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आसानी से अंग्रेजी शराब उपलब्ध हो रही है अंग्रेजी शराब माफियाओं द्वारा अपने जान जोखिम में डालकर अन्य क्षेत्रों से लाकर उपलब्ध कराया जा रहा है और मनचाहा रेट पर विक्रय कर पैसा कमाने का होड़ लगा हुआ है ₹800 का शराब 1500 रुपए में 1500 का शराब ₹3500 में क्रमशः दोगुना रेट ऑफर पर उपलब्ध कराया जा रहा है और मद्यपान के आदि व्यक्तियों द्वारा मनचाहे रेट पर खरीद करके अपना गला तर कर प्यास बुझाया जा रहा है प्रश्न यह उठता है कि अनूपपुर जिले में अनूपपुर नगर हो या कोतमा राजेंद्रग्राम जैतहरी चचाई राजनगर जमुना बदरा अथवा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बड़े आसानी से यहां शराब सरगना के एजेंट मिल सकते हैं जो धड़ल्ले से लतखोर आदि व्यक्तियों को आसानी से शराब उपलब्ध करा रहे हैं प्रश्न यह उठता है कि जब महीनों से शराब दुकान बंद है तो आखिर यह शराब आता कहां से कहीं ना कहीं शराब दुकान संचालक दबे छुपे अपना माल विक्रय करने के फिराक में एजेंट पाल के रखें है और यह बताया जा रहा है की शराब सरगना द्वारा अनूपपुर जिले में अन्य जिलों क्षेत्रों से भी शराब का खेप उपलब्ध कराया जा रहा है जो आसानी से उड़ रहा है और शायद आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को इस संबंध में जानकारी ना होना संशय का विषय है और इनके खिलाफ कार्यवाही ना होना अतिशयोक्ति हो जाता है, कच्ची देसी शराब के ग्राहक तो हजारों है साहब हम बात करें कच्ची शराब की जो गांव में आसानी से उपलब्ध हो रहा है लॉक डाउन के समय लोग घर में रहकर जब उबने लगते हैं तो अंग्रेजी शराब की महंगाई मार जाती है और कच्ची शराब का नशा आसानी से चढ़ जाता है अनूपपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से कच्ची शराब का बड़ा खेप इस समय नगरों में भी पहुंच रहा है राजेंद्र ग्राम क्षेत्र तो इसका हब माना जाता है जिले के समस्त नगरों के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध हो जाने वाला तरल पदार्थ है यह जिसे लोग बाग मद्यपान के आदी व्यक्ति पीकर महुआ के डाल पर थिरकते नजर आ रहा है आखिर प्रशासन भी नागरिकों के कौन-कौन से चरित्र कृत पर नजर रखें करोना महामारी के बचाव में अपना ध्यान लगाएं की असामाजिक तत्व को रोकने में इस समय देश के समस्त नागरिकों का यह जिम्मेदारी है की अपने क्षेत्र की सुरक्षा हम सभी लोग अपनी जिम्मेदारी से करें घर में रहे सुरक्षित रहे फिर भी संबंधित विभाग को इस विषय पर पैनी नजर रखते हुए कार्यवाही करना आवश्यक है!