गोदरेज परिवार ने किया उद्योगिक क्षेत्र सुरक्षा उपाय

( जनकल्याण मेल)


भिंड : कोविद 19 महामारी के दौरान भिंड जिले के मालनपुर क्षेत्र में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड मालनपुर के द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर श्री अविनाश मिश्रा जनरल मैनेजर एचआर गोदरेज के सहयोग से मालनपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम संगवारी हरिराम का पुरा गुमान का पूरा व गुरीखा   मैं कार्यक्रम  यूथ की आवाज के तहत ग्राम वासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा की दिशा में स्थलों पर लगातार प्रयास किए गए हैं गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा उक्त ग्रामों मे प्रयासों के क्रम में यूथ की आवाज कार्यक्रम के अंतर्गत गठित किए गए ग्रामीण युवा समूह एवं यूथ वालंटियर के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु चयनित सभी गांव में भीड़ जमा होने वाले संभावित स्थानों जिनमें 20 हैंडपंप तीन राशन दुकान चार बैंक एवं एटीएम चार मेडिकल स्टोर  एवं 17 परचून दुकानों पर 11 मीटर की दूरी पर गोले बनाकर क्षेत्रवासियों को इन वनों का महत्व समझाकर इनका उपयोग सुनिश्चित कराते हुए यूथ टीम द्वारा सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने का संदेश दिया गया साथ ही साथ ग्रामीण युवा समूह के सदस्य व अन्य ग्रामीण जन द्वारा अपने गांव को को रोने संक्रमण से मुक्त रखने के लिए नियमित रूप से घर में रहने समय-समय पर साबुन से हाथ साफ रखना हमेशा मार्क्स का उपयोग करने सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं योगदान के नियमों का पालन करने की शपथ भी ली गई इसके अलावा टीम ग्राम संगवारी हरिराम का पूरा खुमान का पूरा एवं गुरीखा मैं दस्तक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत यूथ वालंटियर द्वारा घर-घर जाकर परिवारों में निशुल्क मार्क्स वितरण किए गए और कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों को अपनाने की सभी से अपील की गई इस दौरान चयनित चारों ग्रहों के लगभग हजार परिवारों मैं दस्तक देकर निशुल्क मार्क्स वितरण कर यह आवश्यक समझाइश देने का कार्य किया गया जो लगातार जारी है गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट की टीम और यूथ वालंटियर द्वारा गांव में राशन की दुकान कंट्रोल एवं स्कूल व आंगनवाड़ी पर वितरित किए जाने वाले निशुल्क खदान वितरण के दौरान सामाजिक दूरी स्थापित करते हुए विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है इसी के साथ यूथ की आवाज परियोजना की टीम द्वारा 25 अप्रैल विश्व  मलेनियआ दिवस से सभी गांव में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत मच्छर पैदाइश के संभावित जलभराव क्षेत्र जैसे 10 हैंडपंप के आसपास एवं बंद नालियां व गड्ढा की सफाई की गई तथा उसके आसपास तेल आदि डाल मच्छर का लार्वा विनिस्टीकरण की कार्यवाही भी की गई मलेरिया   व मच्छर से बचने के लिए ग्राम वासियों से बरसात के पहले अपने घरों से कबाड़ व गंदगी हटाने की अपील भी की गई गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड मालनपुर द्वारा इस संकट की घड़ी मैं आम जनता का बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों हेल्थ कार्यकर्ताओं एवं आसपास के बेहद गरीब परिवारों को भी गोदरेज द्वारा उचित सहायता प्रदान की जा रही है