गेट पर इंट्री करा कर ही बैंक में एंट्री ली जा सकती है



बीनागंज :- जनकल्याण मेल


ब्लॉक के समस्त बैंक अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी बैंकों में सुरक्षा के इंतजाम को बढ़ाते हुए यह निर्णय लिए गए हैं कि यदि कोई बैंक के ग्राहक बैंक में लेनदेन के लिए आते हैं तो सुरक्षा की दृष्टि से उनको कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते हुए अपने स्वयं की जानकारी बैंक के बाहर बैठे बैंक के कर्मचारियों को दी जाना अनिवार्य है। बैंक कर्मचारी द्वारा बैंक के मुख्य द्वार पर ग्राहक का नाम मोबाइल नंबर खाता नम्बर एवं निवास स्थान का पता यह जानकारी अपने रजिस्टर में अंकित करने के उपरांत ही बैंक के अंदर एंट्री दी जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक चाचौड़ा के बैंक कर्मचारी से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस महामारी में जितना बचाव किया जा सकता है उतना बचाव करना हमारे लिए फायदेमंद है।  बैंक में अंदर तीन काउंटर बनाए गए हैं उन तीन काउंटर पर तीन ग्राहकों को ही बैंक में अंदर प्रवेश दिया जाता है जब वह अपने लेनदेन को पूरा कर बाहर निकल आते हैं उसके उपरांत ही दूसरे ग्राहक को अंदर इंट्री दी जाती है।