भोपाल से भागा कोरोना पॉजिटिव महिला का पति पकड़ा गया 


एंबुलेंस में था सवार, दी जहर खाकर मरने की धमकी, जिला चिकित्सालय भेजा गया


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। अशोकनगर जिले की महिला की भोपाल में मौत के उपरांत आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद, भोपाल से भागा मृतक महिला का पति मंगलवार की शाम जिले के घाट बमुरिया ग्राम के पास पकड़ा गया। 
मंगलवार सुबह भोपाल के हमीदिया अस्पताल से भागा अजब सिंह शाम करीब साड़े 6 बजे जिले के बहादुरपुर थानांतर्गत घाट बमुरिया चेकपोस्ट पर पकड़ा गया। जिले के ईसागढ़ निवासी इस व्यक्ति की पत्नि शांति बाई की मौत रविवार को कोरोना के संक्रमण से हो गई थी। जैसे ही अजब सिंह के अस्पताल से भागने की सूचना सार्वजनिक हुई तो जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया था । सोशल मीडिया पर उसके फोटो के साथ भागने की जानकारी शेयर की जाने लगी। ऐसे में शाम करीब साढ़े 6 बजे जब घाट बमुरिया चेकपोस्ट पर बहादुरपुर थाने के जवान राघवेन्द्र सिंह ने एक एंबुलेंस को रोककर जांच की तो उनके होष उड़ गए।


राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में सवार व्यक्ति कई जगह पट्टियां बांधे हुए था और उसकी शक्ल अजब सिंह से मिल रही थी। जवान से एंबुलेंस चालक से बात की तो चालक ने बताया कि एंबुलेंस में सवार व्यक्ति को कैपिटल हॉस्पिटल भोपाल से डिस्चार्ज किया गया था। इस घटना से सवाल उठता है कि राजधानी के एक बडे अस्पताल ने कैसे फर्जी एडमिट और डिस्चार्ज कार्ड बना दिया साथ ही इतनी सख्ती के बाद भी भोपाल से घाट बमुरिया तक 120 किलोमीटर की दूरी अस्पताल से भागे हुए व्यक्ति ने बगैर किसी रोकटोक के पूरी कर ली। बहरहाल, पुलिस के जवान नेे तुरंत टीआई नरेन्द्र सिंह यादव को सूचना दी जो नियमित गश्त के लिए चैकपोस्ट पहुंचने ही वाले थे। टीआई ने देर न करते हुए जवानों को एंबुलेंस की घेराबंदी कर दूर से ही नियंत्रण के निर्देष दिए और मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जब उक्त व्यक्ति से बात की तो उसने पहले गोलमोल बातें करते हुए पुलिस को गुमराह किया लेकिन जैसे ही टीआई ने सख्ती दिखाई तो वह रोने लगा। लगभग मानसिक विक्षिप्त सी हालत में अजब सिंह का कहना था कि उसकी पत्नि को प्रेतबाधा हो गई थी, उसकी मौत कोरोना से नहीं हुई है।
अजब सिंह ने कहा कि वह भी जीना नहीं चाहता इसलिए साथ में जहर रखे हुए है। पुलिस द्वारा उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बहादुरपुर पुलिस की इस सफलता पर नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।