बाहरी व्यक्ति को गांव में न आने के लिए ग्रामीणों ने जगह-जगह हाथ के पोस्टर बना कर टांगे


ना आना इन गांवों में लोगों, ऐसा है जागरूक गांव वालों का लॉकडाउन


बीनागंज:-  जनकल्याण मेल



कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रसारित संदेशों से अब गांवों में भी लोग जागरूक हो गए हैं। जहां एक ओर दूसरे शहरों और प्रांतों से लोगों के वापसी का सिलसिला हाईवे पर नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर गांवों में उनके प्रवेश पर ही रोक लगी दिखाई दे रही है। गांव में आने बाले बाहरी व्यक्तियो का गांव के बाहर ही डेरा डलवाया जा रहा है। तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम तेली गांव में लॉकडाउन तक बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। यहां गांव के लोगों द्वारा एकजुट होकर अपने हाथों से बैनर बनाकर गांव के मुख्य मार्ग पर यह बैनर टांगे गए हैं। ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह संपूर्ण गांव में लॉकडाउन करने से हम स्वयं अपनी और अपने गांव मैं कोरोना महामारी फैलने से रोक सकते हैं।