अम्बाह तम्बाकू की 12 बौरी के साथ तम्बाकू माफिया गिरप्तार


(चंबल जनकल्याण मेल)
*अम्बाह मुरैना बैश्विक महामारी कोरोना का फैलाब रोकने की मंशा से मध्यप्रदेश शासन ने गुटका, पान मशाला, तम्बाकू, जैसे उत्पादों के क्रय बिक्रय भण्डारण पर रोक लगा दी है ।क्यो कि लोग गुटका व तम्बाकू चबाते हुये लापरबाही पूर्बक सडको व सार्बजनिक स्थानो पर थूकते है। जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। बाबजूद इसके कुछ लोग इन उत्पादो की तस्करी कर रहै है। अम्बाह पुलिस ने ऐसे ही दो लोगो को हिरासत मे लिया है। जानकारी के अनुसार अम्बाह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुराने बाजार मे बडे जैन मन्दिर के पास कल्ला नैना दुकानदार की अनुमति प्राप्त गाडी मे शक्कर की बोरियो के साथ बैसी ही बोरियॉ में पैक 12 बोरी शक्कर की बोरियो के नीचे छिपाकर दूसरे जिले से लाई गई थी बिश्वनीय मुखबिर के द्वारा उपनिरी. महाबीर शर्मा मय फॉर्स के मॉके पर पहुच कर माल को अपने कव्जे में लेकर एक ब्यक्ति को गिरप्तार किया गया है खबर लिखे जाने तक कारबाही जारी है..।.