अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। साथ ही प्रशासनिक आदेश में जिला अस्पताल से 200 मीटर की परिधि मैं जनसमूह का आना जाना वर्जित है।शहर के बाकी जगहों में मेडिकल स्टोर्स,दूध,पीने का पानी ओर फोन डियल कर खाना,राशन जेसी मूलभूत आवश्यकता चेजे प्राप्त हो सकती हैं। इसी के मद्देनजर शहर के गल्ला व्यापारियों ने ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले कृषि उपज मंडी के सचिव को एक पत्र देकर स्वेच्छा से 2 मई तक गल्ला खरीद नहीं करने की सूचना दी है।