एक किलोमीटर दूर गांव तक पाइप लाइन बिछाकर पहुंचाया पानी ।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)जिले की मुंगावली तहसील के अंतर्गत ग्राम अथाईखेडा़ के समीप ग्राम सागर के ग्रामीण वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं ।इस गांव के रहवासी गर्मियों के दिनों में गांव से दूर एक दो किलोमीटर का सफर करके पानी लाते थे। इस समस्या से परेशान सागर के रहवासियों ने कई बार शासन, प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों से भी समस्या का समाधान कराने की मांग की, पर परेशानी दूर नही हुई। तब अथाईखेड़ा निवासी गोपाल ने 1 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाकर अपने बोरसे जल प्रदाय शुरू किया और अब ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध हो रहा है। गोपाल से अपने पड़ोसी गांव के लोगों की तकलीफ सहन नहीं हुई और उसने यह युक्ति निकाली तब जाकर ग्रामीणों की प्यास बुझाने का साधन बन सका।