प्लांट का नाम ना पता ना थे कोई सुरक्षा के इंतजाम। गम्भीर हालात में भोपाल रेफर
रायसेन/उदयपुरा { जनकल्याण मेल } पुराने टायरों से ऑयल बनाने वाली एक फैक्टरी में तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए। बताया जाता है कि फैक्टरी में टायर जलाने वाली भट्टी का ढक्कन खोलते समय उससे निकली गर्म भाप के साथ निकली आग की लपटों की चपेट में आने से मजदूर झुलसे। जिन्हे तुरंत उदयपुरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। गर्म भाप के प्रभाव से मजदूरों के शरीर की खाल उधड़ गई थी।
उदयपुरा से लगभग 7 किमी दूर ग्राम छिंद के पास स्थित उक्त फैक्टरी लगभग दो माह पहले ही शुरू कर गई है। जिस पर नाम, पंजीयन आदि का कोई बोर्ड नहीं लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ नायब तहसीलदार ने फैक्टरी जाकर मौका मुआयना किया। नायब तहसीलदार ने भी फैक्टरी की जांच पड़ताल की है।
डक्कन खोलते समय हुआ हादसा
मजदूर सुंदर जाट, टीकाराम और धर्मदास के साथ हुए हादसे को चौकीदार ने बताया कि काम के दौरान वे मशीन का ढक्कन खोल रहे थे, लेकिन अंदर से भाप के दबाब के कारण ढक्कन अचानक तेजी से खुल गया और गर्म भाप और लपटें एक झटके में बाहर निकली, उन्हे संभलने का मौका भी नहीं मिला। वे तीनो भाप की चपेट में आ गए। प्लांट मालिक सोनू जैन की मदद से तीनो को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा लेकर आया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में भोपालरेफर कर दिया गया।
किया मुआयना, नहीं मिले दस्तावेज
घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार ललित त्रिपाठी के साथ एसआई सुनील जामले और एएसआई अशोक तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना कियाा। अधिकारियों ने प्लांट खोलने के संबंध में अनुमति सहित अन्य दस्तावेज मांगे, लेकिन वहां कोई दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि यह प्लांट उदयपुरा निवासी सूर्यकांत, सोनू जैन पिता अशोक जैन का है। यहां पुराने टायरों से ऑयल बनाने का काम किया जाता है। यह प्लांट लगभग 2 महीने शुरू किया गया है।
प्लांट पर ना बोर्ड है ना सुरक्षा इंतजाम
जिस प्लांट पर पिछले 2 माह से पुराने टायरों से आयल बनाने का काम किया जा रहा है, वहां एक बोर्ड तक नहीं लगा है। जिससे पता चल सके कि प्लांट का नाम क्या है, मालिक कौन है या क्या काम यहां किया जाता है। प्लांट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। आग बुझाने के भी कोई इंतजाम नहीं हैं। न ही क्षेत्र की फेंसिंग की गई है।
इनका कहना है
प्लांट का मामला जैसे ही मेरे संज्ञान में आया तत्काल नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी को मौके पर भेजा। तीन लोग ज्यादा झुलसे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया है। प्लांट अधिकृत है या अनाधिकृत है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। प्लांट मालिक से दस्तावेज मांगे गए हैं।
ब्रजेश कुमार सिंह, तहसीलदार उदयपुरा
मुझे जानकारी है कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें रेफर कर दिया गया है। फिलहाल कोई एफआईआर नहीं हुई है। अस्पताल की सूचना पर जांच की जा रही है।
इन्द्राज सिंह, थाना टीआई उदयपुरा
- प्लांट में टायर जला कर ऑयल बनाया जाता है। मशीन के ढक्कन को खोल रहे थे, गैस ज्यादा होने से ढक्कन उचट गया। जिस के बाद आग लग गई सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं पहने हुए थे।
भागवत सिंह, प्लांट चौकीदार