प्रशिक्षु सुश्री प्रिया सिंह संभालेगी थाना चचाई की कमान


अनूपपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्धारित शेड्युल के अनुसार 3 माह ग्रामीण थाना के प्रभारी का स्वतंत्र प्रभार का प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए 1 मार्च से पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रिया ङ्क्षसह को थाना प्रभारी के रूप में थाना चचाई की कमान दी हैं। इनके पहले रहे प्रभारी के रूप में निरीक्षक आरबी सोनी को अस्थाई रूप से ड्यिुटी हेतु पुलिस लाइन अनूपपुर भेजा गया है।