मोटर साईकिलों की भिड़ंत में दो गंभीर,बाल-बाल बचा नाबालिग


बेहोश थे पीएचसी पर मौजूद एकमात्र चिकित्सक, नहीं मिला प्राथमिक उपचार।


अशोकनगर :(जनकल्याण मेल)बहादुरपुर  रविवार शाम  करीब 6 बजे नेशनल हाईवे पर इण्डेन गैस एजेंसी के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहीं दो मोटरसाईकिलें आपस में टकरा गईं। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मोटर साईकिलें चला रहे दोनों चालक बुरी तरह गंभीर घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मोहन पुत्र नारायण सिंह केवट 30 वर्ष निवासी बेरखेड़ी जिला विदिशा और अरविंद पुत्र मुरली सिंह दांगी उम्र 28 वर्ष निवासी ओण्डेर को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया है। प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी ने बताया कि घायल मोहन सिंह अपनी ससुराल बहादुरपुर से भतीजे नीलेश पुत्र धनपाल को लेकर बेरखेड़ी जा रहा था, वहीं ओण्डेर निवासी अरविंद दांगी गैस सिलेंडर की रिफलिंग के लिए गैस एजेंसी आ रहा था। इससे ठीक पहले ही दोनों की मोटरसाईकिलें आपस में भिड़ गईं। दुर्घटना में घायल मोहन के साथ बैठा बालक नीलेश बाल-बाल बच गया।


नहीं मिला उपचार,भृत्य ने की मरहम-पट्टी-


दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार नहीं मिल सका। दुर्घटना स्थल से निकल रहे राजकुमार अहिरवार और धर्मेन्द्र अहिरवार ने दुर्घटना की सूचना आपात कालीन वाहन 108 और टीआई नरेन्द्र सिंह यादव को दी। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही 108 वाहन व पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन घायलों को एक घंटे तक प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका। दरअसल, 108 वाहन द्वारा घायलों को दुर्घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर लाया गया तो वहां एकमात्र चिकित्सक डाॅ. वायएस तोमर खुद बेहोश थे। उनके कर्मचारियों ने बताया कि चिकित्सक बाथरूम में फिसल गए, इसलिए वह इलाज करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में अस्पताल के भृत्यों ने घायलों की मरहम पट्टी की।