जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर 11778 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 616 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हो गई हैं , इसके लिए जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर 11778 विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी एवं 616 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वर्ष 2019-20 की मुख्य परीक्षा में कक्षा 10 वीं बोर्ड के लिए कुल 12394 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में बैठे हैं ,जिनमें से 616 परीक्षार्थी किसी कारण बस अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिलेभर में कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कक्षा 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रहीं है। उन्होंने बताया कि जिले भर में बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही है ।आज दसवीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी जिलेभर में किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया। लेकिन 616 परीक्षार्थी किसी अज्ञात कारण से अनुपस्थित अवश्य रहे। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वही नकल रोकने के लिए भी दल गठित किए गए है। परीक्षा में पूर्ण रूप से प्रशासनिक सहयोग प्राप्त हो रहा है। नकल रोकने एवं निरीक्षण के लिए गठित दल सतत रूप से परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर चौकस नजर रखे हुए हैं।