लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में विकास पचौरी की अंतिम सेवा दर्ज


विदिशा ( सुरेश बाबू पाठक ) समाजसेवी विकास पचौरी द्वारा विदिशा जिले में बीते वर्षों से की जा रही निशुल्क अंतिम सेवा को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 में


शामिल किया है , विकास पचौरी  बीती 28 मार्च 2016 से निशुल्क अंतिम यात्रा सेवा वाहन स्वयं  चलाकर पार्थिव शरीरों को मुक्तिधाम विदा करते हैं साथ साथ लावारिस  पार्थिव शरीरों  का विधि विधान से  अंतिम संस्कार  एवं असहाय असमर्थ परिवारों को निशुल्क अंतिम संस्कार सामग्री उपलब्ध कराते हैं 28 मार्च 2016 से 3 मार्च 2019 तक इनके द्वारा की गई 1309 अंतिम सेवा को इस विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है 
उल्लेखनीय है कि विकास पचोरी बीते नवंबर माह में 80 घंटे लगातार समाज सेवा विषय पर बोलकर एक विश्व रिकॉर्ड पूर्व में भी बना चुके हैं