विदिशा (सुरेश बाबू पाठक )
विगत दिन प्रधानमंत्री के जनता कर्फू आवाह्वन के बाद केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा कोरोनावायरस को हराने के लिए समुचित विकल्प किये जा रहें हैं अधिकांश सरकारों ने लाक डाउन को भी लागू किया है लेकिन अभी भी तथाकथित लोग इस विश्व महामारी को गम्भीरता से नहीं ले रहें है जो किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है प्रशासन को लाक डाउन का शख्ती से पालन करवाना चाहिए अगर राज्य एवं जिला सरकारें उचित समझें तो लाक डाउन की समयावधि अभी कम से कम 14 दिनों और बढ़ाने से इस कोरोनावायरस पर नियंत्रण तीव्रता से सम्भव हो सकेगा।
कोरोनावायरस के नियंत्रण में ATM को बंद कर देना भी सकारात्मक कदम हो सकता है क्योंकि संक्रमण वहां से भी फ़ैल सकता है जन कल्याण मेल भारत के प्रत्येक नागरिक से अपील करता है कि इस कोरोनावायरस को आप सब अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से हरा सकते हैं अपने को एवं देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने केलिए शासन प्रशासन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें ताकि कोरोनावायरस का खात्मा हो सके।