खनियाधाना में बस स्टैंड से लेकर हजरतगंज तक जोरों पर चल रहा जुआ और सट्टा


खनियाधाना [जनकल्याण मेल ]    पुलिस अधीक्षक द्वारा भले ही जिले भर में जुआ, सट्टा जैसी बुराइयों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उनके निर्देश पर ध्यान न देने से कस्बे में खनियांधाना कस्बे में चल रहे जुआ सट्टा के खेल पर रोक नहीं लग सकी है। कस्बे में लाखों रुपए का जुआ सट्टा रोज खेला जा रहा है, जिससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं।


जबकि एसपी द्वारा क्राइम मीटिंग आयोजित कर जुआ, सट्टा आदि पर प्रतिबंध लगाने के सख्त निर्देश दे दिए हैं। लेकिन इनके इन निर्देशों का असर अब तक खनियांधाना में दिखाई नहीं दे रहा है। हालात ये है कि नगर में अनेक संदिग्ध लोग दम से सट्टा और जुआ खिला रहे हैं। हजरत गंज, बस स्टैंड, अस्पताल चौराहे, मुख्य बाजार,में मोहल्ले में सट्टा खेलने वालों की भीड़ सुबह-शाम देखी जा सकती है। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी है, परंतु वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।


खनियांधाना पुलिस अधीक्षक द्वारा भले ही जिले भर में जुआ, सट्टा जैसी बुराइयों पर लगाम लगाने की पुलिस अधीक्षक द्वारा भले ही जिले भर में जुआ, सट्टा जैसी बुराइयों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उनके निर्देश पर ध्यान न देने से कस्बे में खनियांधाना कस्बे में चल रहे जुआ सट्टा के खेल पर रोक नहीं लग सकी है। कस्बे में लाखों रुपए का जुआ सट्टा रोज खेला जा रहा है, जिससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं। जबकि एसपी द्वारा क्राइम मीटिंग आयोजित कर जुआ, सट्टा आदि पर प्रतिबंध लगाने के सख्त निर्देश दे दिए हैं। लेकिन इनके इन निर्देशों का असर अब तक खनियांधाना में दिखाई नहीं दे रहा है। हालात ये है कि नगर में अनेक संदिग्ध लोग दम से सट्टा और जुआ खिला रहे हैं। हजरत गंज मोहल्ले में सट्टा खेलने वालों की भीड़ सुबह-शाम देखी जा सकती है। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी है, परंतु वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।


*गरीब परिवार हो रहे प्रभावित:* 


कस्बे में ऐसे अनेक गरीब परिवार हैं जिनके मुखिया जुआ, सट्‌टा की लत लग गई है। सट्‌टा लगाने के लिए वह घर का सामान तक बेचने से नहीं चूकते। हालात यह है कि कई घरों के कभी-कभी चूल्हे तक नहीं जलते हैं। इनके छोटे-छोटे बच्चों को भूखे रहने को मजबूर होना पड़ता है। कस्बे में जुआ और सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगने से समाज का माहौल खराब हो रहा है।


*कई घर हो गए बर्बाद:-*


कस्बे में खुले आम चल रहे जुआ और सट्टे पर रोज नहीं लग पाने से कई बर्बाद हो गए हैं। लोगों ने इस लत के कारण अपनी जमीन जायजाद तथा घर तक बेचना शुरू कर दिया है और वह बर्बाद हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने से अवैध कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं।


*खनियाधाना में इन जगह संचालित हो रहा सट्टा:-*


बस स्टैंड पर संचालित होटलों पर, किराने की दुकानो पर , हरदौल मोहल्ला, हजरतगंज, खारे कुआं के पास, पोथयाई, सहित अन्य जगह हो रहा प्रशासन के संरक्षण सट्टा संचालित।