कनारा क्रिकेट क्लब में पूर्व क्रिकेटर ने साझा किए अनुभव


विदिशा:: सुरेश बाबू पाठक ::
विगत दिनों से चल रही है 18वीं श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति राज्य स्तरीय अंतर अभियांत्रिकी क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान समारोह समापन उपरांत देर शाम कनारा क्रिकेट क्लब के सचिव संदीप डोंगर सिंह एवं क्लब साथियों के आह्वान पर कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर पधारे क्लब के सभी सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट की जूनियर खिलाड़ियों से व्यक्तिगत संवाद कर उन्हें उत्साहवर्धन किया और कहा कि यदि अच्छा खिलाड़ी बनना है तो अभी से फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करना सीखो । खेल की नई नई तकनीकों के बारे में जानकारी देकर अपने अनुभव शेयर किए श्री चौहान को अपने बीच पाकर जूनियर खिलाड़ी उत्साहित नजर आए पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने कनारा क्रिकेट मैदान की एवं पवेलियन की भूरि भूरि प्रशंसा कर  क्लब के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। उक्त अवसर पर सचिव  संदीपडोंगर सिंह, ब्रजेश श्रीवास्तव, राजेश यादव, बसन्त जैन, राजेंद्र पाठक पवन चतुर्वेदी  सहित क्लब के सभी सदस्यों ने श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया
पूर्व क्रिकेटर के साथ एम जे ई एस के सचिव डॉ लक्ष्मी कान्त मरखेडकर, SATI के डायरेक्टर जे एस चौहान सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे